Himachal
GK for HAS
Q-1 हिमाचल प्रदेश का कौन सा गाँव समुन्दर तल से सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित है!
(a) किअटो (b) लोसर
(c) भम्बर (d) गेटे
उत्तर :- (d) गेटे
Exp.: हिमाचल प्रदेश में लाहौल - स्पीति का गेटे गॉव सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित है ! समुन्दर तल से इसकी ऊंचाई 4270 m है !
Q-2 हिमाचल प्रदेश में हिमाचल की कौन सी पर्वत श्रृंखला तिब्बत , कश्मीर और
लद्दाख को हिमाचल से पृथक करती है ?
(a) धौलाधार (b) पांगी
(c) जास्कर (d) पीर पंजाल
उत्तर :- (c) जास्कर
Exp.- यह पर्वत श्रृंखला वृहद हिमालय की प्रमुख पर्वत श्रृंखला है ! हिमालय को
तीन भागो मे बांटा गया है :- बाह्य , मध्य और वृहद हिमालय.
Q-3 शिवालिक पर्वत श्रृंखला की कौन सी चोटी सर्वाधिक ऊंचाई पर है ?
(a) हाथी धार (b) कुपढ़ धार
(c) हरिपुर धार (d) नैनीधार
उत्तर :- (a) हाथी धार
Exp:- हाथी धार पर्वत श्रृंखला की ऊंचाई 5250 फुट है ! यह हिमाचल के दो
जिलो की विभाजन रेखा है! यह काँगड़ा तथा चम्बा को अलग
करती है !
Q-4 प्राचीन समय मे हिमाचल को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) कुरुमला (b) केदारा
(c) जालंधर (d) कश्मीर
उत्तर:- (c) जालंधर
Exp:- जालंधर का अर्थ है जलम - धारा अर्थात जल की धारा ! यहाँ पर
बहुत ज्यादा नदियां और झरने, सहायक नदियां होने के कारन
इसे यह नाम दिया गया है !
Q- 5 हिमाचल के दक्षिण - पछिम मे समुन्दर तल से निम्न उचाई पर
स्थित पहारिया शिवालिक पर्वत श्रंखला के नाम से मशहूर है ! यह
पर्वत श्रृंखला कहाँ से कहाँ तक फैली है ?
(a) रावी से व्यास तक (b) व्यास से सतलुज तक
(c) रावी से सतलुज तक (d) रावी से यमुना तक
उत्तर :- (d) रावी से यमुना तक
Exp:- शिवालिक पर्वत श्रृंखलाएं रावी से यमुना तक फैली हुई है ! इनकी
समुन्दर तल से ऊंचाई 1000 से 5000 फुट तक है !
For More Study Material Visit = HERE
Q -6 शिमला
के दक्षिण में एक खूबसूरत ऊँची चोटी है , जिसका नाम
चुरधार है और उसकी ऊंचाई 3647 m है ! उसका दूसरा नाम
क्या है ?
(a) चूर चांदनी (b) नौरा धार
(c) हरिपुर धार (d) नैनी धार
Ans :- (a) चूर चांदनी
Explanation :-
चूर
चांदनी ही चूर धार का दूसरा नाम है !
Q -7 शिला
जो की हिमाचल की सबसे ऊँची चोटी है , उसकी ऊंचाई कितनी
है और वह किस रेंज में पड़ती है ?
(a) 7010 m
, पीरपंजाल
रेंज (b)
7026 m , जास्कर
रेंज
(c) 7000 m
, धौलाधार
रेंज (d) कोई नहीं
Ans :- (b) 7026 m , जास्कर रेंज
Exp. :- 7026 m , जास्कर रेंज और हिमाचल की दूसरी सबसे ऊँची
चोटी रियो परजिअल
है ! जिसकी ऊंचाई 6791 m है !
Q -8 हिमाचल प्रदेश में किस जगह सबसे
ज्यादा और किस जगह सबसे
कम वर्षा होती है ?
(a) हमीरपुर
, ऊना (b)
काँगड़ा , स्पीति
(c) धर्मशाला
, ऊना (d) धर्मशाला
, स्पीति
Ans :- (d) धर्मशाला , स्पीति
Exp :-
धर्मशाला जो की काँगड़ा जिले में है और स्पीति, लाहौल -
स्पीति जिले में है!
Q -9 धौलाधार पर्वत को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(a) पीली
चोटी (b)
सफ़ेद चोटी
(c) काली
चोटी (d) हरी चोटी
Ans :- (b) सफ़ेद चोटी
Q -10 हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (जो
की सबसे ज्यादा वर्षा वाला
स्थान है) और स्पीति (जो की सबसे कम वर्षा वाला
स्थान है)
वहां पर सालाना कितनी वर्षा होती है ?
(a)
3400 mm
, 50 mm (b) 4500
mm , 25 mm
(c)
2000 mm
, 20 mm (d) 4500
mm , 20 mm
Ans :- (a) 3400 mm , 50 mm
Explanation :-
धर्मशाला में 3400
mm से ज्यादा
वर्षा होती है और स्पीति
में 50
mm से कम
वर्षा होती है