Himachal GK --- HAS --- Part 8
Q - 1 हिमाचल प्रदेश के सबसे ऊँचे दर्रे का क्या नाम
है और उसकी ऊंचाई कितनी है ?
(a)
परांगला , 5800 m (b) घुनसारंग
, 5600 m
(c)
शिगरी , 5800 m (d) कोई
नहीं
Ans :- (b) घुनसारंग , 5600 m
Exp. :- सबसे बड़ा दर्रा
घुनसारंग है और उसके बाद परांगला है जिसकी ऊंचाई 5579 m है
!
Q - 2 हिमाचल
प्रदेश को भौगोलिक दृष्टि से कितने भागो में बांटा गया है ?
(a)
2
(b) 4
(c)
3
(d) 6
Ans :- (c) 3
Exp.:- हिमाचल प्रदेश को भौगोलिक दृष्टि से तीन भागो
में बांटा गया है !
1 . बाह्य हिमालय 2 . मध्य हिमालय 3 . बृहद हिमालय
Q -3 जास्कर पर्वत श्रृंखला किस जिले को नहीं छूती
है ?
(a)
हमीरपुर (b) शिमला
(c)
चम्बा (d) किन्नौर
Ans :- (a) हमीरपुर
Exp. :- जास्कर पर्वत
श्रृंखला कुल्लू , लाहौल -
स्पीति , शिमला , चम्बा , किन्नौर जिले को छूती है !
Q -4 शिमदंग दर्रा कौन सी पर्वत श्रृंखला पर पड़ता है ?
(a)
पीर पंजाल (b) धौलाधार
(c)
शिवालिक (d) जास्कर
Ans :- (d) जास्कर
Exp. :- शिपकी ला , शिमदंग , रानी सो दर्रा जास्कर पर्वत श्रृंखला में पड़ता है
!
Q -5 World famous रोहतांग
दर्रा किस पर्वत श्रृंखला पर है और उसकी ऊंचाई कितनी है ?
(a)
पीर पंजाल , 3980 m (b) धौलाधार
, 5000 m
(c)
शिवालिक , 4000 m (d) जास्कर
, 3600 m
Ans :- (a) पीर पंजाल , 3980 m
Exp. :- पीर पंजाल श्रृंखला
कुल्लू और लाहौल स्पीति के बीच है तथा इसकी ऊंचाई 3980 m है !
रोहतांग दर्रा
पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला पर है !
No comments:
Post a Comment