Himachal GK --- HAS --- Part 9
Q-1 शिवालिक पर्वत शृंखला की कौन सी सबसे ऊँची चोटी है ?
(a)
हाथीधार (b) शिला
(c) लियो पार्जियल (d ) चुरहधर
ANS. (a) हाथीधार
Exp. :- हाथीधार शिवालिक पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी है। हाथीधार काँगड़ा चम्बा की विभाजन रेखा है ।
शिवालिक पर्वत श्रृंखला को मानक पर्वत भी कहते हैं ।
Q-2 रेणुका झील किन नदियों के संगम पर है ?
(a) जलाल नदी ओर बाला नदी (b) जलाल ओर यमुना नदी
(c) गिरी नदी ओर जलाल नदी (d) कोई वी नहीं
ANS. (c) गिरी नदी ओर जलाल नदी
Exp.:- रेणुका झील जो कि ददाहू के साथ ही है। ददाहू सिरमौर जिले के नाहन से 40-45 किलोमीटर दूर है ।
ददाहू गिरी नदी ओर जलाल नदी के संगम पर है । रेणुका परशुराम जी की माता जी थी और ऋषि
जमदगिन जी की पत्नी थी ।
Q – 3 भागा नदी की उत्पति
कहाँ से हुई ?
(a)
सूरज
ताल (b) चन्दरताल
(c) सकेतीताल (d) कोई नहीं
Ans :- (a)
सूरज
ताल
Exp. :- सुरजताल लाहौल स्पीति
जिले में है। इसकी ऊंचाई 4800 मीटर है। भागा नदी
सुरजताल से
निकलती है जो कि आगे जाकर तांदी नामक स्थान पर चन्दरा नदी
से मिलकर चन्दरभागा
(चिनाब) नदी बनती
है।
Q – 4 चन्द्रा नदी किस ताल से निकलती है ?
(a) सूरज ताल (b) चन्दरताल
(c) सुखसारतल (d) कोई नहीं
Ans :- (b) चन्दरताल
Exp:- चन्दरा नदी चन्दरताल से निकलती है ।
चन्दरताल 4270 मीटर कि ऊचाइं पर है
। चीनी यात्री
हुएनसांग ने इसे लोहित्य सरोवर का नाम दिया है ।
Q – 5 पोंग
झील किस नदी पर बनाई गई है ?
(a) सतलुज (b) व्यास
(c) यमुना (d) रावी
Ans:- (b) व्यास
Exp. :- पोंग झील व्यास नदी पर बनाई गई है । यह झील देहरा और पोंग बांध कि बीच है ।
1960 में व्यास नदी पर पोंग बांध बनाया गया ।यह प्रवासी पक्षिओं कि लिए एक बेहतरीन
जगह बनकर उभरा है
।यहाँ हर साल औसतन 15 -20 हजार पक्षी आते है ।
No comments:
Post a Comment