Himachal G.K. - HAS- Part- 20
Q:- 1 कौन सी ऐसी सहायक नदी है जो व्यास में उत्तर दिशा से मिलाती है ?
(a ) बाणगंगा (b ) खैरन
( c) मशेह (d ) कुनाह
Ans :- (a ) बाणगंगा
Exp. : बाणगंगा को छोड़ कर बाकी सभी नदियां व्यास में दक्षिण दिशा से मिलती है जबकि बाणगंगा उत्तर दिशा से मिलती है !
Q:- 2 व्यास नदी कांगड़ा में किस जगह से प्रवेश करती है ?
(a ) फेरनू (b ) बजौरा(c) संघोल (d ) मिरथल
Ans :- (c) संघोल
Exp. : संघोल नामक स्थान पर व्यास नदी कांगड़ा में प्रवेश करती है तथा मीरथल वह जगह है जहां वह कांगड़ा से बाहर निकलती है !
Q:- 3 व्यास नदी, जिसका उदगम स्रोत व्यास कुंड है , का वैदिक नाम क्या है ?
(a) विपाशा (b) अरजिकिया
(c) मंदाकनी (d) इरावती
Ans :- (b) अरजिकिया
Exp. : व्यास का नाम अरजिकिया है तथा व्यास का संस्कृत नाम विपाशा है !
Q:- 4 मणिकर्ण जो की पानी के चश्मों के लिए प्रसिद्ध है वह किस नदी के किनारे स्थित है तथा वह नदी व्यास से किस जगह पर मिलती है ?
(a) बाणगंगा , भुंतर (b ) सैंज , मण्डी
(c) सुकेती , नूरपुर (d ) पार्वती , शमशी
Ans :- (d ) पार्वती , शमशी
Exp. : मणिकर्ण के गर्म पानी के चश्मों का पानी पार्वती नदी में मिलता है तथा आगे जाकर पार्वती नदी,व्यास नदी के साथ शमशी नामक स्थान पर मिलती है !
Q:- 5 पत्लीकूहल नदी किस नदी की सहायक नदी है ?
(a ) सतलुज (b ) यमुना
(c) व्यास (d ) चिनाब
Ans :- ( c) व्यास
Exp. : पत्लीकुहल नदी ,व्यास नदी की सहायक नदी है !
Q:- 6 'ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क ' और ' पिन वैली नेशनल पार्क ' किन -किन जिलों में है ?
(a ) किन्नौर , कुल्लू (b ) मण्डी , शिमला
(c) कुल्लू , लाहौल व स्पीति (d ) शिमला , चम्बा
Ans :- ( c) कुल्लू , लाहौल व स्पीति
Exp. : ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क , कुल्लू में है ! यहाँ पर विलुप्त प्राणी जुजुराणा पाया जाता है ! जुजुराणा को western tragopana भी कहते है ! ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क - व्यास , पार्वती , सैंज तथा तीर्थन के संगम स्थान पर स्थित है ! पिन वैली नेशनल पार्क काजा (लाहौल -स्पीति ) में है !
Q:- 7 मिलान करें ?
भेड़ प्रजनन केंद्र जिला
(A ) कडच्छम 1. हमीरपुर
(B ) ताल 2. किन्नौर
(C) नगवाई 3. मण्डी
(D ) ज्यूरी 4. शिमला
(a ) A B C D (b ) A B C D
2 1 3 4 2 4 3 1
(c) A B C D (d ) A B C D
2 4 1 3 1 2 3 4
Ans :- (a ) A B C D
2 1 3 4
Exp. : हिमाचल प्रदेश में पांच भेड़ प्रजनन केंद्र है ! कडच्छम - किन्नौर , ताल -हमीरपुर,नगवाई-मण्डी,
ज्यूरी - शिमला तथा सरोल - चम्बा में है !
भेड़ प्रजनन केंद्र जिला
(A ) कडच्छम 1. हमीरपुर
(B ) ताल 2. किन्नौर
(C) नगवाई 3. मण्डी
(D ) ज्यूरी 4. शिमला
(a ) A B C D (b ) A B C D
2 1 3 4 2 4 3 1
(c) A B C D (d ) A B C D
2 4 1 3 1 2 3 4
Ans :- (a ) A B C D
2 1 3 4
Exp. : हिमाचल प्रदेश में पांच भेड़ प्रजनन केंद्र है ! कडच्छम - किन्नौर , ताल -हमीरपुर,नगवाई-मण्डी,
ज्यूरी - शिमला तथा सरोल - चम्बा में है !
No comments:
Post a Comment