Himachal G.K. For HAS Part - 2
Q -1 कौन सी पवने अपने साथ मनुष्य और यहाँ तक की पशुओं
को भी अपने साथ उड़ा ले जाती है ?
(a) SE Monsoon Winds (b) NE Monsoon Winds
(c) SW Monsoon Winds (d) NW Monsoon Winds
Ans :- (b) NE Monsoon Winds
Exp:- NE Monsoon Winds इतनी ज्यादा शक्तिशाली है की यह
पहाड़ों की चोटिओं से मनुष्यों और पशुओं को भी अपने
साथ उड़ा ले जाती है !
Q -2 हिमाचल प्रदेश में कितने मंडल और तहसीले हैं ?
(a) 3 , 82 (b) 4 , 76
(c) 3 , 52 (d) 3 , 12
Ans :- (a) 3 , 82
Exp.:- हिमाचल प्रदेश में 3 मंडल ( शिमला , धर्मशाला,
मंडी) है और, 82 तहसीले हैं !
Q -3 हिमाचल का राजकीय पशु बर्फानी तेंदुआ है , इससे पहले
का राजकीय पशु कौन सा है ?
(a) चीता (b) भालू
(c) सफ़ेद हाथी (d) कस्तूरी मृग
Ans :- (d) कस्तूरी मृग
Exp. :- पहले का राजकीय पशु कस्तूरी मृग था ! बर्फानी तेंदुए को
snow लेपर्ड भी कहते हैं !
Q -4 हिमाचल प्रदेश में कुल कितने लोकसभा क्षेत्र और राज्य सभा
क्षेत्र है ?
(a) 4, 5 (b) 4, 3
(c) 4, 15 (d) 5, 4
Ans :- (b) 4 , 3
Exp.:- हिमाचल प्रदेश में चार लोक सभा (काँगड़ा, हमीरपुर, शिमला,
मंडी)और तीन राज्यसभा क्षेत्र है !
Q -5 उस पक्षी का नाम बतायें जो की हिमाचल का राजकीय पक्षी
है और नेपाल का राष्ट्रीय पक्षी है ?
(a) मोनाल (b) जुजुराणा
(c) चील (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans :- (b) जुजुराणा
Exp. :- जुजुराणा है और इसका विज्ञानिक नाम ड्रेगोपना सेफेलस है !
Himachal G.K.- HAS Part-1
Q -6 हिमाचल प्रदेश की पूर्वी सीमा किस देश के साथ लगती है ?
(a) .पाकिस्तान (b)
नेपाल
(c) बांग्लादेश (d)
तिब्बत (चीन)
Ans :- (d) नेपाल
Exp. :- हिमाचल प्रदेश का किन्नौर जिला
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर
स्थित है तथा इसी जिले की सीमा तिब्बत (चीन) के
साथ लगती
है !
Q:- 7 हिमाचल प्रदेश मैं कितने विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजातिओं
के लिए आरक्षित हैं ?
(a) 2 (b) 4
(c) 3 (d) 5
Ans : - (c) 3
Exp.:- हिमाचल परदेस में तीन विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजातिओं
के
लिए आरक्षित हैं !
Q:- 8 कांगड़ा में भूकम्प का रिएक्टर पैमाने पर कितना मन था ?
(a) 6 .2 (b) 7 .8
(c) 6 .0 (d) 6 .3
Ans : - (b)
7.8
Exp.: - कांगड़ा में 4
अप्रैल 1905 को 7 .8 मन का भूकम्प का
झटका मापा गया !
Q:- 4 हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा और
सबसे बड़ा जिला
(क्षेत्रफल के लिहाज से )
कौन सा है ?
(a) हमीरपुर, कांगड़ा (b) हमीरपुर , लाहौल
स्पीति
(c) कांगड़ा , लाहौल
स्पीति (d) ऊना, कांगड़ा
Ans : - (b)
हमीरपुर , लाहौल स्पीति
Exp.: - हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा जिला हमीरपुर है जिसका
क्षेत्रफल 1118 वर्ग
किलोमीटर है जो कि कुल क्षेत्रफल
का 2 .01 % है और सबसे बड़ा जिला लाहौल स्पीति
है जिसका क्षेत्रफल 13835 वर्ग किलोमीटर है जो कि
कुल क्षेत्रफल का 24 .85
% है ।
Q:- 5 हिमाचल प्रदेश, भारतीय संघ का
चीफ इलेक्शन कमीशनर प्रोविंस
कब बना तथा कितनी रियासतों के विलय से बनाया गया ?
(a) 15 अप्रैल 1948 ,
30 (b) 25 जनवरी 1971, 45
(c) 15 जनवरी 1922, 23 (d) 21 अप्रैल 1948
, 30
Ans : - (a)
15 अप्रैल 1948 ,
30
Exp.:- हिमाचल
प्रदेश को तीस रियासतों के विलय से बनाया गया जो
कि पंजाब व शिमला पहाड़ी रियासतों से ली गई थी ।