Himachal GK - HAS
Q : 1 इनमें से कौन सी नदी रावी नदी की सहायक नदी नहीं है ?
(a) सियूल (b) तंत नदी
(a) सियूल (b) तंत नदी
(c) ऊहल नदी (d) भादल नदी
Ans. :- (c) ऊहल नदी
EXP : सियूल , तंत नदी, भादल नदी, ये तीनों रावी नदी की सहायक नदिया हैं । जबकि ऊहल नदी
ब्यास की सहायक नदी है ।
Q : 2 बौद्ध भिक्षु कस्पगोता ने
किसके शासन काल में बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए सारे पर्वतीय
क्षेत्रों का दौरा किया था ?
(a) अशोक सम्राट (b)
चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) अकबर (d) औरंगज़ेब
Ans. (a) अशोक सम्राट
Q :3 महाराजा अमोघभूति किस गणराज्य क प्रभावशाली राजा थे ?
(a) औदुम्बर गण (b) कुलूत गण
(c) कुनिंद गण (d) त्रिगर्त गण
Ans. (c) कुनिंद गण
EXP : कुनिंद गण जो कि पर्वतीय राज्यों में से सबसे शक्तिशाली
था । इसका विस्तार क्षेत्र शिमला ,
सिरमौर तथा
हरियाणा में अम्बाला तक था , तथा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर , उत्तराखंड में कुमाऊं तक था । महाराजा
अमोघभूति के अतिरिक्त महाराजा विराट
तथा महाराजा बलि भी प्रभावशाली शासक थे ।
Q:4 किस मुस्लिम आक्रमणकारी ने काँगड़ा किले की 6 महीने तक घेराबंदी की ?
(a) मुहम्मद ग़ज़नवी (b) तैमूर लंग
(c) फ़िरोज़शाह तुगलक (d) मुहम्मद गौरी
Ans (C) फ़िरोज़शाह तुगलक
Exp : फ़िरोज़शाह तुगलक ने 1365
ईस्वी में काँगड़ा जिले की 6 महीने तक घेराबंदी
की तथा उस समय रूपचंद काँगड़ा
का शासक था !
Q : 5 इनमें से कौन ' Trade and Industry ' पुस्तक के लेखक है ?
(a) D.K. Pandhi (b) J. Balokhra
(c) A. Aggarwal (d) R . Randhawa
Ans. (a) D.K. Pandhi
Exp. :- 20th अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के कर कमलों द्वारा D.K. Pandhi की पुस्तक ' Trade and Industry ' का विमोचन किया गया ! इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री जी भी उपस्थित थे !