GK Himachal
Panini Online
Get Free Study Material , Just Click on below Links.
Himachal G.K.- HAS Part- 2
Himachal GK -- HAS – Part 1.
Himachal
GK for HAS
For More Study Material Visit = HERE
- For More Study Material Visit = HERE
Himachal GK --HAS---Part # 35
Himachal GK # 35
Q-1 हिमाचल
प्रदेश में किस नदी की विद्युत् उत्पादन क्षमता सबसे अधिक है ?
(a)
यमुना (b) व्यास
(c)
सतलुज (d) रावी
Ans. (c)
सतलुज
Exp. सतलुज
नदी की उत्पादन क्षमता सबसे अधिक है ! यह नदी राक्षस ताल से निकलती है ! इसी नदी
पर भाखड़ा बांध और कोल बांध बनाया गये है !
Q-2 आंध्रा हाईडल परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले
में है?
(a)
किन्नौर (b) लाहौल
– स्पिति
(c)
चम्बा (d)
शिमला
Ans. (d)
शिमला
Exp आंध्रा
हाईडल परियोजना हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की चढ़गाँव तहसील में है, यह वहां पर आंध्रा गाँव में है , जिसके कारण इस प्रोजेक्ट का यह नाम पड़ा !
Q-3 हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी हाईडल परियोजना कौन सी
है?
(a)
बनेड (b)
भाखड़ा
(c)
नाथपा – झाकड़ी (d) कोल बांध
Ans. (c)
नाथपा – झाकड़ी
Exp यह
परियोजना किन्नौर में है तथा यहाँ 1500 मैगावाट बिजली पैदा होगी ! यहाँ 250 मैगावाट की छह इकाइयाँ है !
Q-4 किस हाईडल परियोजना के पूरा होने से भाखड़ा की
उम्र लगभग 10 वर्ष ज्यादा हो गई ?
(a)
कोल बांध (b) नाथपा – झाकड़ी
(c)
आंध्रा बांध (d) कोटला बांध
Ans. (a)
कोल बांध
Exp कोल
बांध बन जाने से भाखड़ा बांध की आयु लगभग 10 वर्ष ज्यादा हो गई क्योंकि कोल बांध बन जाने से भाखड़ा बांध में मिटटी का भराव कम होगा !
Q-5 कोल बांध किस नदी पर बना है?
(a)
यमुना (b)
टोंस
(c)
सतलुज (d)
रावी
Ans. (c)
सतलुज
Exp कोल
बांध सतलुज नदी पर बना है तथा यह बिलासपुर जिले में बना है ! इस बांध से 800
मैगावाट विद्युत् पैदा की जाएगी!
Q-6 लारजी विद्युत् परियोजना जो कि कुल्लू जिला में
है , इसकी उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a)
700 MW (b) 126 MW
(c)
1500 MW (d) 400 MW
Ans. (b)
126 MW
Exp लारजी विद्युत् परियोजना कुल्लू जिले की व्यास नदी पर है ! यह वही बांध है जहां 2014 में लारजी प्रोजेक्ट से पानी छोड़ने के कारण काफी बच्चे मौत के मुंह में समा गये थे !
Q-7 संजय विद्युत् परियोजना किस नाम से जानी जाती है ?
(a)
रोंग टोंग (b) गज
(c)
भाबा (d)
थरोट
Ans. (c)
भाबा
Exp यह
परियोजना किन्नौर में भाबा खड्ड पर बनाई गई है !
Q-8 सतलुज नदी पर बनी कडछम – वांगतू परियोजना की
बिजली उत्पादन क्षमता कितनी है ?
(a)
400 MW (b)
300 MW
(c)
600 MW (d) 800 MW
Ans. (c)
600 MW
Q-9 पार्वती हाईडल विद्युत् परियोजना कुल्लू जिले में
किस नदी पर बनी है ?
(a)
यमुना (b)
सैंज
(c)
पार्वती (d)
व्यास
Ans. (c)
पार्वती
Exp पार्वती
जो कि व्यास की सहायक नदी है , इस पर पार्वती परियोजना को बनाया गया है !
Q-10 चम्बा के रख गाँव के पास किस नदी पर चमेरा जल
विद्युत् परियोजना बनाई गई है ?
(a)
सतलुज (b)
रावी
(c)
व्यास (d)
चिनाब
Ans. (b)
रावी
Exp चमेरा
जल विद्युत् परियोजना रावी नदी पर बनाई गई है ! यह परियोजना चम्बा जिले में है !
Himachal GK -- HAS ----Part # 34
Himachal GK # 34
Q-1 अमृता शेरगिल का सम्बन्ध किस वंश से था?
(a)
आहलूवालिया (b) मजीठिया
(c)
शुक्रचकिया (d) इनमें से कोई
नहीं
Ans. (b) मजीठिया
Exp. अमृता
शेरगिल एक महान चित्रकार थी ! इनका जन्म हंगरी में हुआ था ! उनके दादा जी अतर सिंह
जी थे जो कि मजीठिया वंश के संस्थापक थे !
Q-2 ‘View from
studio’ किसकी कृति है?
(a)
M. F. Hussain (b) अमृता
शेरगिल
(c)
पेबलो पिकासो (d) मनीष पॉल
Ans. (b)
अमृता शेरगिल
Exp. ‘View from studio’ अमृता शेरगिल द्वारा बनाई गई थी ! यह कृति 1934 में बनाई गई थी ! ‘View from studio’ के लिए अमृता
प्रीतम को दिल्ली में भारतीय ललित कला व शिल्प प्रदर्शनी में सर्वोतम कृति का
पुरस्कार दिया गया !
Q-3 भारत की पहली महिला स्वास्थ्य मंत्री कौन थी ?
(a)
प्रतिभा पाटिल (b) किरण बेदी
(c)
राजकुमारी अमृत कौर (d) ममता बनर्जी
Ans. (c)
राजकुमारी अमृत कौर
Exp. राजकुमारी
अमृत कौर आहलूवालिया वंश सम्बन्ध रखती थी ! 1952 में हुए चुनाव में वह महासु संसदीय सीट से
सांसद रह चुकी है !
Q-4 Bilaspur , Past , Present and Future पुस्तक
किसने लिखी ?
(a) श्री विचित्र सिंह (b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) श्री आनंद चंद (d) श्री आत्मा राम
Ans. (c)
श्री आनंद चंद
Exp. श्री
आनंद चंद 1948 तक बिलासपुर रियासत के शासक रहे थे ! 1954 में बिलासपुर का HP में
विलय हो गया था! वह विधानसभा के तथा लोकसभा के सदस्य भी रह चुके थे !
Q-5 किसके अद्भुत साहस के लिए ‘तगमा – ए – शत्रुनाश’
का तमगा दिया ?
(a)
श्री बक्शी प्रताप सिंह (b) श्री चाँद
राम
(c)
श्री दीना नाथ (d) श्री चतर सिंह
Ans. (a)
श्री बक्शी प्रताप सिंह
Exp. श्री बक्शी प्रताप सिंह 1931 में आजाद हिन्द फौज में शामिल हो गए थे तथा इन्हें अदम्य साहस के लिए ‘तगमा – ए – शत्रुनाश’ का तमगा दिया गया !
Q-6 1927 में सरोजिनी नायडू ( भारत की बुलबुल ) ने
जिस जगह पर पहाड़ी गाँधी (बाबा कांशी राम) को पहाड़ा दा बुलबुल नामक पदक से
सम्मानित किया गया?
(a)
अम्ब (b) दौलतपुर चौक
(c)
गगरेट (d) ऊना
Ans. (b)
दौलतपुर चौक
Exp. बाबा
कांशी राम जिन्हें गढ़दीवाला में हुए जनसभा में पंडित नेहरु ने पहाड़ी गाँधी की
उपाधि दी थी ! इन्होने कसम खाई थी कि जब तक भारत को आज़ादी नहीं मिलती वह काले कपडे
ही पहनेंगे ?
Q-7 भारत के मानव संसाधन मंत्रालय (HRD) द्वारा किसे
निष्काम सेवा के लिए ‘झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई स्त्री शक्ति पुरस्कार 1999’ दिया
गया ?
(a)
अमृता शेरगिल (b) अमृत कौर
(c)
किंकरी देवी (d) मीरा बाई
Ans. (c)
किंकरी देवी
Exp. इन्होनें
सिरमौर जिला के संगडाह क्षेत्र में चूने के पत्थर की अवैध निकासी को रोकने के लिए याचिका
दायर की थी! जिसमें बाद में उच्चतम न्यायलय से जीत मिली!
Q-8 निकोलस रोरिक ने किस भारतीय अभिनेत्री से शादी की
?
(a) मुमताज़ (b) देविका रानी
(c) आशा
पारिख (d)
तनूजा
Ans. (b)
देविका रानी
Exp. नग्गर
में एक आर्ट गैलरी जो कि निकोलस रोरिक को समर्पित है ! उन्हें सम्मान से ‘महर्षि’
कहा जाता है !
Q-9 कैप्टन सौरभ कालिया को कमीशन के बाद कारगिल
सेक्टर में नियुक्ति किस रेजिमेंट में मिली?
(a)
डोगरा रेजिमेंट (b) सिक्ख रेजिमेंट
(c)
जाट रेजिमेंट (d) गोरखा रेजिमेंट
Ans. (c) जाट रेजिमेंट
Q-10 सरदार शोभा सिंह द्वारा बनाया गया ‘सोहनी महीवाल’ का पहला चित्र किसने
ख़रीदा?
(a)
हरी सिंह (b) डॉ. कर्ण सिंह
(c)
फारुख अब्दुल्ला (d) गुलाम नबी आजाद
Ans. (b)
डॉ. कर्ण सिंह
Exp. डॉ.
कर्ण सिंह जो कि राजा हरि सिंह के सपुत्र है ! राजा हरि सिंह जम्मू कश्मीर रियासत
के राजा थे!
Himachal GK ---HAS--- Part #33
Himachal GK Part #33
Q-1 हिमाचल
प्रदेश के पहले चीफ कमिश्नर कौन थे?
(a)
श्री बजरंग बहादुर (b) श्री ऐन.सी.
मेहता
(c)
श्री भगवान सहाय (d) श्री हिम्मत सिंह
Ans. (b) श्री ऐन.सी. मेहता
Q-2 1955 से 1963 तक हिमाचल के उप राज्यपाल कौन थे?
(a)
श्री बजरंग सिंह (b) श्री ऐन.सी. मेहता
(c)
श्री बजरंग बहादुर (d) श्री हिम्मत सिंह
Ans. (c)
श्री बजरंग बहादुर
Exp. श्री बजरंग बहादुर हिमाचल के पहले उपराज्यपाल थे !
Q-3 हिमाचल प्रदेश के उस राज्यपाल का नाम बताओ जो
भारतीय प्रशासनिक सेवा से थे?
(a)
श्री अमीनुद्दीन खान (b) श्री सुरेंदर नाथ
(c)
श्री एस.चक्रवर्ती (d) श्री आलोकनाथ बनर्जी
Ans. (c)
श्री एस.चक्रवर्ती
Exp. हिमाचल प्रदेश के पहले राज्यपाल का नाम
एस.चक्रवर्ती था ! उनका कार्यकाल 1971
-1977 तक था ! वह पहले ऐसे राज्यपाल थे जो भारतीय प्रशासनिक सेवा से थे!
Q-4 हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में कितने विधानसभा
क्षेत्र है?
(a)
3 (b)
4
(c)
5 d) 6
Ans. (c)
5
Exp. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में पांच विधानसभा क्षेत्र है तथा गगरेट विधानसभा क्षेत्र आरक्षित है!
Q-5 हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे ज्यादा
विधानसभा क्षेत्र है ?
(a)
काँगड़ा (b) ऊना
(c)
हमीरपुर (d)
चम्बा
Ans. (a)
काँगड़ा
Exp. हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में सबसे ज्यादा विधानसभा क्षेत्र है! काँगड़ा जिले में 15 विधानसभा क्षेत्र है !
Q-6 हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे कम विधानसभा
क्षेत्र है ?
(a)
काँगड़ा (b)
ऊना
(c)
लाहौल – स्पिति (d) चम्बा
Ans. (c)
लाहौल – स्पिति
Exp. हिमाचल प्रदेश के लाहौल –
स्पिति जिले में सबसे कम विधानसभा क्षेत्र है, यहाँ सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र है तथा
वह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है!
Q-7 हिमाचल प्रदेश में पहली पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र में व्यय को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई ?
(a) आर्थिक सेवाएं (b) कृषि क्षेत्र
(c)
परिवहन व यातायात (d) सामाजिक सेवाएं
Ans. (c)
परिवहन व यातायात
Exp. हिमाचल प्रदेश में पहली पंचवर्षीय योजना में परिवहन व यातायात पर लगभग 43% खर्च किये गये!
Q-8 RR-21 और सोना-लिका किस फसल की उन्नत किस्में है
?
(a)
सरसों (b)
मक्की
(c)
गंदम (d) विजय
Ans. (c)
गंदम
Exp. RR-21, सोना-लिका और कल्याण सोना गंदम की उन्नत किस्में है !
Q-9 HPR – 1179 किस फसल कि उन्नत किस्में है?
(a)
धान (b)
मक्की
(c)
गंदम (d)
विजय
Ans. (a)
धान
Exp. HPR –
1179 , HPR – 2143 धान की उन्नत किस्में है !
Q-10 हिमाचल प्रदेश में कौन सी ऐसी मशरूम का उत्पादन
किया जाता है, जिसका उपयोग HIV positive रोगियों को ठीक करने में किया जाता है ?
(a)
शटाके (b)
अम्बर
(c)
विजय (d)
गंग – 3
Ans. (a)
शटाके
Exp. शटाके
मशरूम को छोड़ कर बाकी सभी मक्की की किस्में है !
.