Himachal GK # 34
Q-1 अमृता शेरगिल का सम्बन्ध किस वंश से था?
(a)
आहलूवालिया (b) मजीठिया
(c)
शुक्रचकिया (d) इनमें से कोई
नहीं
Ans. (b) मजीठिया
Exp. अमृता
शेरगिल एक महान चित्रकार थी ! इनका जन्म हंगरी में हुआ था ! उनके दादा जी अतर सिंह
जी थे जो कि मजीठिया वंश के संस्थापक थे !
Q-2 ‘View from
studio’ किसकी कृति है?
(a)
M. F. Hussain (b) अमृता
शेरगिल
(c)
पेबलो पिकासो (d) मनीष पॉल
Ans. (b)
अमृता शेरगिल
Exp. ‘View from studio’ अमृता शेरगिल द्वारा बनाई गई थी ! यह कृति 1934 में बनाई गई थी ! ‘View from studio’ के लिए अमृता
प्रीतम को दिल्ली में भारतीय ललित कला व शिल्प प्रदर्शनी में सर्वोतम कृति का
पुरस्कार दिया गया !
Q-3 भारत की पहली महिला स्वास्थ्य मंत्री कौन थी ?
(a)
प्रतिभा पाटिल (b) किरण बेदी
(c)
राजकुमारी अमृत कौर (d) ममता बनर्जी
Ans. (c)
राजकुमारी अमृत कौर
Exp. राजकुमारी
अमृत कौर आहलूवालिया वंश सम्बन्ध रखती थी ! 1952 में हुए चुनाव में वह महासु संसदीय सीट से
सांसद रह चुकी है !
Q-4 Bilaspur , Past , Present and Future पुस्तक
किसने लिखी ?
(a) श्री विचित्र सिंह (b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) श्री आनंद चंद (d) श्री आत्मा राम
Ans. (c)
श्री आनंद चंद
Exp. श्री
आनंद चंद 1948 तक बिलासपुर रियासत के शासक रहे थे ! 1954 में बिलासपुर का HP में
विलय हो गया था! वह विधानसभा के तथा लोकसभा के सदस्य भी रह चुके थे !
Q-5 किसके अद्भुत साहस के लिए ‘तगमा – ए – शत्रुनाश’
का तमगा दिया ?
(a)
श्री बक्शी प्रताप सिंह (b) श्री चाँद
राम
(c)
श्री दीना नाथ (d) श्री चतर सिंह
Ans. (a)
श्री बक्शी प्रताप सिंह
Exp. श्री बक्शी प्रताप सिंह 1931 में आजाद हिन्द फौज में शामिल हो गए थे तथा इन्हें अदम्य साहस के लिए ‘तगमा – ए – शत्रुनाश’ का तमगा दिया गया !
Q-6 1927 में सरोजिनी नायडू ( भारत की बुलबुल ) ने
जिस जगह पर पहाड़ी गाँधी (बाबा कांशी राम) को पहाड़ा दा बुलबुल नामक पदक से
सम्मानित किया गया?
(a)
अम्ब (b) दौलतपुर चौक
(c)
गगरेट (d) ऊना
Ans. (b)
दौलतपुर चौक
Exp. बाबा
कांशी राम जिन्हें गढ़दीवाला में हुए जनसभा में पंडित नेहरु ने पहाड़ी गाँधी की
उपाधि दी थी ! इन्होने कसम खाई थी कि जब तक भारत को आज़ादी नहीं मिलती वह काले कपडे
ही पहनेंगे ?
Q-7 भारत के मानव संसाधन मंत्रालय (HRD) द्वारा किसे
निष्काम सेवा के लिए ‘झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई स्त्री शक्ति पुरस्कार 1999’ दिया
गया ?
(a)
अमृता शेरगिल (b) अमृत कौर
(c)
किंकरी देवी (d) मीरा बाई
Ans. (c)
किंकरी देवी
Exp. इन्होनें
सिरमौर जिला के संगडाह क्षेत्र में चूने के पत्थर की अवैध निकासी को रोकने के लिए याचिका
दायर की थी! जिसमें बाद में उच्चतम न्यायलय से जीत मिली!
Q-8 निकोलस रोरिक ने किस भारतीय अभिनेत्री से शादी की
?
(a) मुमताज़ (b) देविका रानी
(c) आशा
पारिख (d)
तनूजा
Ans. (b)
देविका रानी
Exp. नग्गर
में एक आर्ट गैलरी जो कि निकोलस रोरिक को समर्पित है ! उन्हें सम्मान से ‘महर्षि’
कहा जाता है !
Q-9 कैप्टन सौरभ कालिया को कमीशन के बाद कारगिल
सेक्टर में नियुक्ति किस रेजिमेंट में मिली?
(a)
डोगरा रेजिमेंट (b) सिक्ख रेजिमेंट
(c)
जाट रेजिमेंट (d) गोरखा रेजिमेंट
Ans. (c) जाट रेजिमेंट
Q-10 सरदार शोभा सिंह द्वारा बनाया गया ‘सोहनी महीवाल’ का पहला चित्र किसने
ख़रीदा?
(a)
हरी सिंह (b) डॉ. कर्ण सिंह
(c)
फारुख अब्दुल्ला (d) गुलाम नबी आजाद
Ans. (b)
डॉ. कर्ण सिंह
Exp. डॉ.
कर्ण सिंह जो कि राजा हरि सिंह के सपुत्र है ! राजा हरि सिंह जम्मू कश्मीर रियासत
के राजा थे!
No comments:
Post a Comment