Himachal GK – HAS- # 28
Q-1 हिमाचल प्रदेश के उस स्थान का नाम
बताओ जहाँ पर एक महान क्रन्तिकारी ने चालीस साल तक देश निर्वासन के भीषण कष्ट
झेलने के बाद अपने अंतिम दिन गुजारे तथा भारत की आज़ादी की घोषणा के बाद कुछ ही
घंटों में प्राण त्याग दिए?
(a) शिमला (b)
डलहौजी
(c) कालका (d)
सोलन
Ans. (b) डलहौजी
Exp. देशभगत सरदार अजीत
सिंह जिनका समाधि स्थल डलहौजी के पंजपुला में है ! उन्होंने अपनी जिन्दगी के चालीस
वर्ष यहाँ गुजारे! अजीत सिंह शहीद – ए – आज़म भगत सिंह के चाचा जी थे ! आज़ादी की
लड़ाई के दौरान उन्होंने ‘पगड़ी संभाल जट्टा ’
का नारा दिया ! उन्हें आज़ादीकी खबर सुन कर बहुत खुशी हुई लेकिन देश विभाजन
की खबर सुन कर दुखी हो गए तथा उनकी मृत्यु हो गयी !
Q-2 बुशहर रियासत के उस राजा का नाम
बताएं जिसने 1857 कि क्रांति में अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांति में हिस्सा लिया था?
(a) राजा शमशेर सिंह (b) राजा मोहन चंद
(c) कालका (d)
सोलन
Ans. (a) राजा शमशेर सिंह
Exp. बुशहर रियासत ही
हिमाचल की एकमात्र रियासत थी जिसने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के विरुद्ध हिस्सा लिया !
Q-3 धामी गोली कांड कब
हुआ था ?
(a)
16 अप्रैल 1939 (b) 16 जुलाई
1939
(c)
16 दिसंबर 1939 (d) 16 अगस्त
1939
Ans. (b) 16
जुलाई 1939
Exp. धामी गोली कांड जो
कि हिमाचल का पहला गोली कांड था ! धामी के राना ने धामी प्रेम प्रचारिणी सभा पर
पाबंदी लगा दी थी ! इसी पाबंदी को हटाने के लिए भागमल सौठा की अध्यक्षता में लोग
एकत्रित हुए थे तथा राणा ने घबराकर गोली चलाने की अनुमति दी !
Q-4 गाँधी इरविन समझौता
हिमाचल प्रदेश में कहाँ हुआ था ?
(a)
डलहौजी (b)
रामपुर
(c)
शिमला (d) सोलन
Ans. (c)
शिमला
Exp 5
मार्च 1931 को शिमला में गाँधी इरविन समझौता हुआ !
Q-5 बिलासपुर के राजा
भीमचंद और गुरु गोबिंद सिंह के बीच ‘भंगानी’ का युद्ध किस वर्ष हुआ ?
(a)
1685 (b) 1686
(c)
1687 (d) 1689
Ans. (b)
1686
Exp 1686 में भीमचंद और
गुरु गोबिंद सिंह के बीच ‘भंगानी’ का युद्ध पौंटा साहिब के नजदीक हुआ ! यह युद्ध
एक सफ़ेद हाथी को लेकर था जिसे असम की रानी ने दिया था ! ‘दशम ग्रन्थ’ की रचना भी
गुरु गोबिंद सिंह जी ने पौंटा साहिब में की थी !
No comments:
Post a Comment