Himachal GK 27
Q-1 पझौता आन्दोलन किस वर्ष हुआ तथा यह किस आन्दोलन
का भाग था ?
(a) 1943, झुग्गा आन्दोलन (b)
1942 , भारत छोडो आन्दोलन
(c) 1945, कुनिहार संघर्ष (d)
1948, दूजम आन्दोलन
Ans. (b) 1942 , भारत छोडो आन्दोलन
Exp. यह आन्दोलन 1942 में सिरमौर के पझौता में हुआ ! इस आन्दोलन के
प्रमुख
नेता मियां चूंचू, बस्ती राम
पहाड़ी , लक्ष्मी सिंह और सूरत सिंह थे ! पझौता
आन्दोलन में सिरमौर के लोगों ने
राजकीय कर्मचरियों के भ्रष्टाचार और
तानाशाही के खिलाफ ‘पझौता किसान सभा’ का गठन
किया !
Q-2 ‘पहाड़ी गाँधी’ का ख़िताब बाबा
कांशी राम को किसने दिया ?
(a) इंदिरा गाँधी (b) महात्मा गाँधी
(c) जवाहर लाल नेहरु (d)
मौलाना आजाद
Ans. (c)
Exp. बाबा कांशी राम
को यह ख़िताब जवाहर लाल नेहरु ने 1937
में गढ़दिवाला कि जनसभा में दिया ! वह काले
कपडे पहनते
थे क्योंकि उन्होंने शपथ ली थी कि जब तक देश आजाद नहीं
होता, वह काले
कपडे ही पहनेंगे !
Q-3 ग़दर पार्टी का गठन किसने किया
?
(a) लाला हरदयाल (b) मियां जवाहर सिंह
(c) रानी खैरगड़ी (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
Exp. ग़दर पार्टी का
गठन लाला हरदयाल ने सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका)
में किया !
Q-4 हिमाचल प्रदेश कि कौन सी ऐसी
रियासत है, जिसने 1857 के विद्रोह में
अंग्रेजो का साथ नहीं दिया ?
(a) नादौन (b) सिब्बा
(c) मंडी (d) बुशहर
Ans. (d)
Exp. 1857 के
विद्रोह में बुशहर रियासत ही एकमात्र रियासत थी
जिसने अंग्रेजो का साथ नहीं दिया
और न ही किसी पारकर
की मदद की ! 1857 कि क्रांति दबने के बाद शिमला के
डिप्टी
कमिश्नर विलियम हेय बुशहर रियासत के विरुद्ध
कार्यवाही करना चाहते थे परन्तु
सैनिकों कि कमी और
हिंदुस्तान तिब्बत निर्माण के कारण कार्यवाही नहीं कर सके !
Q-5 महमूद गजनवी द्वारा काँगड़ा का
किला ( नगरकोट) कब हथियाया गया ?
(a) 1020 (b) 1009
(c) 1024 (d)
1026
Ans. (b)
Exp. 1009 में महमूद
गजनवी ने काँगड़ा का किला लुटा ! 1009 में महमूद
गजनवी के आक्रमण के समय जगदीश चंद
काँगड़ा के रजा थे !
No comments:
Post a Comment