Current Himachal GK #29
Q-1 हिमाचल
प्रदेश के राज्यपाल का क्या नाम है ?
(a) कलराज मिश्र (b)
बंडारू दत्तात्रेय
(c)
कल्याण सिंह (d) रमा देवी
उन्होंने हिमाचल के 27
वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली ! इस बार के
चुनावों में BJP ने चुनावों
में नहीं उतारा था ! पिछली बार की सरकार
में वह श्रम मंत्री थे !
Q-2 हिमाचल
प्रदेश के मुख्यमंत्री का क्या नाम है ?
(a) प्रेम कुमार धुमल (b) शांता कुमार
(c)
जयराम ठाकुर (d)
वीरभद्र सिंह
Ans. (c)
जयराम ठाकुर
Exp. जयराम ठाकुर हिमाचल के मुख्यमंत्री है ! वह
हिमाचल के मंडी सिराज
से सम्बन्ध रखतें है ! वह हिमाचल के 13 वें मुख्यमंत्री है तथा
मंडी से
पहले मुख्यमंत्री है ! उनका जन्म 6 जनवरी 1965 को हुआ था !
Q-3 हिमाचल
प्रदेश के शिक्षा मंत्री का क्या नाम है ?
(a) ईश्वर दास धीमान (b) वीरभद्र सिंह
(c) गोबिंद ठाकुर (d) शांता कुमार
Ans. (c) गोबिंद ठाकुर
Exp. इनका जन्म 3 अक्टूबर 1968 को हुआ था तथा वह कुल्लू निर्वाचन क्षेत्र
से विधान सभा सदस्य है !
Q-4 हिमाचल
प्रदेश के पंचायती राज मंत्री का क्या नाम है ?
(a) वीरेंद्र कंवर (b)
विक्रम सिंह
(c)
बलदेव तोमर (d) राम कुमार
Ans. (a) वीरेंद्र कंवर
Exp. इनका जन्म 29 जन्म 1964 को हुआ था! वह कुटलेहर (ऊना) से विधानसभा
सदस्य है !
Q-5 हिमाचल
प्रदेश के उद्योग मंत्री का क्या नाम है?
(a) बिक्रम सिंह (b)
गोविन्द ठाकुर
(c)
महिंदर सिंह (d) रामलाल मार्कंडेय
Ans. (a) बिक्रम सिंह
Exp. हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री का नाम बिक्रम
सिंह है तथा उनके पास
Labour and employment , Technical education , Vocational and
Industrial
training का अतिरिक्त प्रभार है !
No comments:
Post a Comment