Himachal GK # 35
Q-1 हिमाचल
प्रदेश में किस नदी की विद्युत् उत्पादन क्षमता सबसे अधिक है ?
(a)
यमुना (b) व्यास
(c)
सतलुज (d) रावी
Ans. (c)
सतलुज
Exp. सतलुज
नदी की उत्पादन क्षमता सबसे अधिक है ! यह नदी राक्षस ताल से निकलती है ! इसी नदी
पर भाखड़ा बांध और कोल बांध बनाया गये है !
Q-2 आंध्रा हाईडल परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले
में है?
(a)
किन्नौर (b) लाहौल
– स्पिति
(c)
चम्बा (d)
शिमला
Ans. (d)
शिमला
Exp आंध्रा
हाईडल परियोजना हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की चढ़गाँव तहसील में है, यह वहां पर आंध्रा गाँव में है , जिसके कारण इस प्रोजेक्ट का यह नाम पड़ा !
Q-3 हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी हाईडल परियोजना कौन सी
है?
(a)
बनेड (b)
भाखड़ा
(c)
नाथपा – झाकड़ी (d) कोल बांध
Ans. (c)
नाथपा – झाकड़ी
Exp यह
परियोजना किन्नौर में है तथा यहाँ 1500 मैगावाट बिजली पैदा होगी ! यहाँ 250 मैगावाट की छह इकाइयाँ है !
Q-4 किस हाईडल परियोजना के पूरा होने से भाखड़ा की
उम्र लगभग 10 वर्ष ज्यादा हो गई ?
(a)
कोल बांध (b) नाथपा – झाकड़ी
(c)
आंध्रा बांध (d) कोटला बांध
Ans. (a)
कोल बांध
Exp कोल
बांध बन जाने से भाखड़ा बांध की आयु लगभग 10 वर्ष ज्यादा हो गई क्योंकि कोल बांध बन जाने से भाखड़ा बांध में मिटटी का भराव कम होगा !
Q-5 कोल बांध किस नदी पर बना है?
(a)
यमुना (b)
टोंस
(c)
सतलुज (d)
रावी
Ans. (c)
सतलुज
Exp कोल
बांध सतलुज नदी पर बना है तथा यह बिलासपुर जिले में बना है ! इस बांध से 800
मैगावाट विद्युत् पैदा की जाएगी!
Q-6 लारजी विद्युत् परियोजना जो कि कुल्लू जिला में
है , इसकी उत्पादन क्षमता कितनी है?
(a)
700 MW (b) 126 MW
(c)
1500 MW (d) 400 MW
Ans. (b)
126 MW
Exp लारजी विद्युत् परियोजना कुल्लू जिले की व्यास नदी पर है ! यह वही बांध है जहां 2014 में लारजी प्रोजेक्ट से पानी छोड़ने के कारण काफी बच्चे मौत के मुंह में समा गये थे !
Q-7 संजय विद्युत् परियोजना किस नाम से जानी जाती है ?
(a)
रोंग टोंग (b) गज
(c)
भाबा (d)
थरोट
Ans. (c)
भाबा
Exp यह
परियोजना किन्नौर में भाबा खड्ड पर बनाई गई है !
Q-8 सतलुज नदी पर बनी कडछम – वांगतू परियोजना की
बिजली उत्पादन क्षमता कितनी है ?
(a)
400 MW (b)
300 MW
(c)
600 MW (d) 800 MW
Ans. (c)
600 MW
Q-9 पार्वती हाईडल विद्युत् परियोजना कुल्लू जिले में
किस नदी पर बनी है ?
(a)
यमुना (b)
सैंज
(c)
पार्वती (d)
व्यास
Ans. (c)
पार्वती
Exp पार्वती
जो कि व्यास की सहायक नदी है , इस पर पार्वती परियोजना को बनाया गया है !
Q-10 चम्बा के रख गाँव के पास किस नदी पर चमेरा जल
विद्युत् परियोजना बनाई गई है ?
(a)
सतलुज (b)
रावी
(c)
व्यास (d)
चिनाब
Ans. (b)
रावी
Exp चमेरा
जल विद्युत् परियोजना रावी नदी पर बनाई गई है ! यह परियोजना चम्बा जिले में है !