Himachal Gk # 31
Q-1 हिमाचल प्रदेश में किस वर्ष पुरुषों की साक्षरता दर सबसे कम थी?
(a) 1901 (b) 1911
(c) 1921 (d) 1991
Ans. (b) 1911
Exp. हिमाचल प्रदेश में 1901 में पुरुषों की साक्षरता दर 4.60 थी,1911 में पुरुषों
की साक्षरता दर 4.19 थी, 1921 में पुरुषों की साक्षरता दर 5.71 थी तथा
1991 में पुरुषों की साक्षरता दर 75.36 थी
! 2011 में पुरुषों की साक्षरता
दर सबसे ज्यादा 90.83 थी !
Q-2 हिमाचल प्रदेश में 2011 के जनसंख्याँ आंकड़ों के
अनुसार वह कौन सा जिला था,
जहां जनसँख्या घनत्व सबसे ज्यादा था तथा यह वही जिला है, जिसकी साक्षरता
दर भी सभी जिलों में सबसे ज्यादा थी ?
(a) ऊना (b) काँगड़ा
(c) हमीरपुर (d) बिलासपुर
Ans. (c)
हमीरपुर
Exp. 2011
में हमीरपुर जिले का जनसँख्या घनत्व सबसे ज्यादा था तथा 2001
में भी हमीरपुर जिले का जनसँख्या घनत्व
सबसे ज्यादा था! 2011 में
हमीरपुर का जनसँख्या घनत्व 406 था तथा 2001 में जनसँख्या घनत्व
369 था! हमीरपुर जिला पढाई में भी सभी जिलो से आगे है ! 2011 में
हमीरपुर जिला की साक्षरता दर 89.01 थी ! 2011 में लाहौल-स्पिति जिले
का जनसँख्या घनत्व सबसे कम था!
Q-3 हिमाचल प्रदेश में 2011 में किस जिले की जनसँख्या सबसे ज्यादा थी?
(a) हमीरपुर (b) काँगड़ा
(c) ऊना (d) शिमला
Ans. (b) काँगड़ा
Exp 2011
के जनसँख्या आंकड़ो के अनुसार काँगड़ा की जनसँख्या सबसे ज्यादा
थी ! 2011 में काँगड़ा
की जनसँख्या 1507223 थी ! 2001 में भी काँगड़ा
जिला की जनसँख्या सबसे ज्यादा थी !
Q-4 2011 के जनसँख्या आंकड़ो के अनुसार किस जिले का
लिंगानुपात
(Sex Ratio) सबसे ज्यादा था?
(a) ऊना (b) हमीरपुर
(c) चम्बा (d) काँगड़ा
Ans. (b) हमीरपुर
Exp 2011
में हमीरपुर जिले का लिंगानुपात सबसे ज्यादा था , यह 1096 था!
सबसे कम लिंगानुपात
किन्नौर जिले का 818 था ! हिमाचल प्रदेश
का
2011 में लिंगानुपात 974 था !
Q-5 2011 के जनसँख्या आंकड़ो के अनुसार हिमाचल प्रदेश की साक्षरता दर कितनी थी?
(a) 83.78 (b) 90.83
(c) 76.60 (d) 74.04
Ans. (a) 83.78
Exp हिमाचल प्रदेश में 2011 जनसँख्या आंकड़ो के अनुसार साक्षरता दर 83.78 थी,
पुरुष साक्षरता दर 90.83 तथा महिला साक्षरता दर 76.60 !
भारत कि साक्षरता
दर 2011 में 74.04 थी!
No comments:
Post a Comment