Himachal GK # 32
Q-1 हिमाचल
प्रदेश के पहले मुख्य सचिव कौन थे?
(a)
श्री के. एल. मेहता (b) श्री
मंगत राम
(c)
श्री वी. पी. गुप्ता (d) मेजर जनरल
आई.सी. कटोच
Ans. (a) श्री के. एल. मेहता
Exp. श्री के.
एल. मेहता 1952 से 1953 तक हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्य सचिव
थे !
श्री मंगत राम हिमाचल प्रदेश के दुसरे
मुख्य सचिव थे ! श्री वी.
पी.
गुप्ता हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग के पहले अध्यक्ष थे !
Q-2 हिमाचल
प्रदेश लोकसेवा आयोग (HPPSC) के पहले अध्यक्ष
कौन थे तथा HPPSC
की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a)
मेजर जनरल आई.सी. कटोच , 1978
(b) मेजर जनरल आई.सी. कटोच , 1979
(c)
लेफ्टिनेंट जनरल के.एस कटोच , 1971
(d)
लेफ्टिनेंट जनरल के.एस कटोच , 1975
Ans. (c)
लेफ्टिनेंट जनरल के.एस कटोच , 1971
Exp. लेफ्टिनेंट
जनरल के.एस कटोच हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग (HPPSC) के
पहले अध्यक्ष थे तथा इसकी स्थापना 1971 में की गई
थी!
Q-3 हिमाचल
प्रदेश विश्वविद्यालय के पहले उप कुलपति कौन थे?
(a)
डाo वी. एस. जोगी (b) डाo आर. के.
सिंह
(c)
डाo एच. आर. कालिया (d) डाo एम. आर. ठाकुर
Ans. (b)
डाo आर. के. सिंह
Exp. डाo आर.
के. सिंह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पहले उप कुलपति थे
तथा डाo वी. एस.
जोगी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूसरे उप कुलपति
थे ! डाo एच. आर.
कालिया Palampur Agriculture University के पहले
उप कुलपति थे ! डाo
एम. आर. ठाकुर Dr. Y. S. Parmar University
Nauni के पहले उप
कुलपति थे !
Q-4 हिमाचल प्रदेश
विशवविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(a)
1978 (b)
1971
(c)
1964 (d) 1945
Ans. (b)
1971
Q-5 सुरेश
चंदेल, जो कि चौहदवीं लोकसभा 2004 में हमीरपुर संसदीय सीट से
भाजपा की सीट से जीते थे, उनकी सदस्यता समाप्त होने पर किसने उप
चुनाव में यह सीट जीती थी ?
(a)
अनुराग ठाकुर (b) विरेन्दर कश्यप
(c)
प्रेम कुमार धूमल (d) शांता कुमार
Ans. (c)
प्रेम कुमार धूमल
Exp. 2007 में
हुए उपचुनाव में प्रेम कुमार धूमल ने जीत हासिल की थी !
Q-6 2007
में प्रेम कुमार धूमल के मुख्यमंत्री बनने के बाद हुए उपचुनाव
में हमीरपुर लोकसभा सीट से किसने चुनाव जीता था?
(a)
अनुराग ठाकुर (b) अरुण धूमल
(c)
राजन सुशांत (d) राम स्वरूप शर्मा
Ans. (a)
अनुराग ठाकुर
Exp. 2007 में
प्रेम कुमार धूमल के मुख्यमंत्री बनने के
बाद अनुराग ठाकुर
ने इस सीट से जीत हासिल की थी !
Q-7 हिमाचल
प्रदेश में 2014 में हुए सोलहवें लोकसभा चुनाव में इसमें से
कौन सा लोकसभा सदस्य नहीं है?
(a)
श्रीमती प्रतिभा सिंह (b) राम स्वरुप
शर्मा
(c)
अनुराग ठाकुर (d) विरेन्दर कश्यप
Ans. (a)
श्रीमती प्रतिभा सिंह
Exp. 16वें लोक सभा
चुनाव जो कि 2014 में हुए थे, इसमें चारों
लोकसभा
सीटों से चुनाव जितने वालों के नाम इस प्रकार
है, मंडी से रामस्वरूप
शर्मा, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर , काँगड़ा से शांता कुमार, शिमला से
विरेन्दर कश्यप थे !
Q-8 हिमाचल
प्रदेश के प्रथम लोकसभा चुनाव जो कि 1952 में हुए थे, में कौन
से सदस्य निर्दलीय निर्वाचित हुए थे?
(a)
हेमराज (b)
टेक चंद
(c)
आनंद शर्मा (d) अमृत कौर
Ans. (c)
आनंद शर्मा
Q-9 हिमाचल
प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(a)
शांता कुमार (b) रामलाल
(c)
वीरभद्र सिंह (d) Dr. Y. S.
Parmar
Ans. (d)
Dr. Y. S. Parmar
Q-10 हिमाचल
प्रदेश के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a)
R.S.Pathak (b)
हमीदुल्ला बेग
(c)
T. U. Mehta (d) P. D. Desai
Ans. (b)
हमीदुल्ला बेग
No comments:
Post a Comment