Himachal GK -- HAS -- Part 5
Q - 1 किस वर्ष बिलासपुर ,
जो की part
c राज्य था , को हिमाचल प्रदेश के
साथ मिलाया गया ?
(a) .1 अप्रैल 1954 (b) 1 मई 1954
(c) 1 जुलाई 1954 (d) 1 अगस्त 1954
Ans :- (c) 1 जुलाई 1954
Exp. :- बिलासपुर को मिलाने से पहले चार जिले
(चम्बा , मंडी
, सिरमौर
, महासू
) थे !
Q - 2 किस वर्ष हिमाचल प्रदेश को भाग ग राज्य बनाया
गया ?
(a)
.1952 (b) 1951
(c) 1959
(d) 1966
Ans :- (b) 1951
Q - 3 राज्य पुनर्गठन आयोग , जिसका गठन 1956 में किया गया ,
उसने भाग क,
ख, ग कर दिया और कहा कि यह
राज्य या तो साथ वाले राज्य में मिला दिया जाये या उनको UT बना दिया जाये ! इसी
के साथ ही हिमाचल
जो की भाग ग राज्य था को UT बनाया गया , यह UT कब तक रहा ?
(a) 24 जनवरी 1971 (b) 25 जनवरी 1971
(c) 26 जनवरी 1971 (d) 24 जनवरी 1975
Ans :- (b) 25 जनवरी 1971
Exp. :- राज्य पुनर्गठन आयोग , जिसके अध्यक्ष
जस्टिस फैज़ल अली और अन्य दो सदस्या H .N .Kunjru और
K .M . Panikar थे !
Q - 4 हिमाचल को किस वर्ष पूर्ण राज्य का दर्जा दिया
गया ?
(a) 24 जनवरी 1971 (b) 25 जनवरी 1971
(c) 26 जनवरी 1971 (d) 24 जनवरी 1975
Ans :- (b) 25 जनवरी 1971
Q - 5 जब
किन्नौर जिले को महासू जिले से काट बनाया गया , तब जिलो की संख्या
कितनी हो गयी थी ?
(a)
4
(b) 5
(c)
6
(d) 9
Ans :- (c) 6
Exp. :- 1960 में महासू जिले को
काटकर किन्नौर बनाया गया तो जिलो की संख्या 6 हो गयी थी !
No comments:
Post a Comment