Himachal G.K. ----HAS----Part - 16
Q : 1 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निवास स्थान कहां पर है ?
(a) खलीणी (b ) प्रीणी
(c) नाहन (d) चम्बा
Ans : (b ) प्रीणी
Exp. :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निवास स्थान कुल्लू जिला में प्रीणी नमक स्थान पर है !
Q : 2 किस वर्ष चम्बा के शासक गोपाल सिंह ने अंग्रेजों को चम्बा रुमाल उपहार में दिया था और वह लंदन
में अब किस संग्राहलय में सुरक्षित है ?
(a) 1883 , लंदन म्यूजियम (b ) 1885 , मैडम तुसाद, संग्राहलय
(c) 1883, विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्राहलय (d) 1886 , विक्टोरिया मेमोरियल
Ans : (c) 1883, विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्राहलय
Q : 3 हमीरपुर जिले का गठन किस वर्ष हुआ तथा वह हिमाचल का कोण सा जिला बना ?
(a) 1973 , 11 वां (b ) 1978 , 12 वां
(c) 1972 , 12 वां (d) 1974 , 11 वां
Ans : (c) 1972 , 12 वां
Exp. :- हमीरपुर जिले का गठन 1 , September 1972 में हुआ तथा वह हिमाचल का 12 वां जिला बना !
Q : 4 :- चम्बा और मैक्लोडगंज के बीच कौन सा दर्रा पड़ता है ?
(a) कुगती दर्रा (b ) थमसर दर्रा
(c) ब्लोनी दर्रा (d) मिनकियानी दर्रा
Ans : (c) ब्लोनी दर्रा
Exp. :- मैक्लोडगंज , जो की धर्मशाला से कुछ ही दूरी है और तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का निवास स्थान है !
Q :5 :- उस ब्राह्मण का नाम बताएं जिसे राजा जगत सिंह ने अयोध्या से रघुनाथ मूर्ति लेन भेजा था ?
(a) बहादुर दास (b ) चन्दर दास
(c) दामोदर दास (d) रतन दास
Ans : (c) दामोदर दास
No comments:
Post a Comment