Himachal GK – HAS --- Part 7
Q - 1 खजियार
जिसको मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहते हैं , इसको आधिकारिक रूप से किसने और कब
मिनी स्विट्ज़रलैंड
घोषित किया ?
(a) P .
Blazer , 7th जुलाई 1992 (b) S . Blazer, 8th जुलाई 1992
(c) P .
Blazer , 7th जुलाई 1993 (d)
None
Ans :- (a) S . Blazer , 8th जुलाई 1992
Exp. :- मिनी
स्विट्ज़रलैंड उन्ही जगहों को कहा जाता है जो की भौगोलिक दृष्टि से स्विट्ज़रलैंड की
तरह हो ! यह 160th पर्यटन स्थल है जो
की आधिकारिक रूप से मिनी स्विट्ज़रलैंड बनाया गया !
Q - 2 मणिमहेश
झील किस जिले में है और समुन्दर ताल से इसकी कितनी ऊंचाई है ?
(a) चम्बा , 4000 m (b) चम्बा ,
3950 m
(c) शिमला , 3950 m (d)
None
Ans :- (b) चम्बा , 3950 m
Exp.:- यह
झील चम्बा में भरमौर से 35 km है !
Q - 3 काँगड़ा जिले में डल
झील के किनारे एक मंदिर है जो कि भगवन ध्रुवेश्वर को समर्पित है ! यह मंदिर किस
ऋषि
द्वारा बनवाया गया ?
(a) विश्वामित्र (b)
अगस्त्य
(c) परशुराम (d) जमदगिन
Ans :- (b) अगस्त्य
Exp. :- यह मंदिर डल झील के किनारे है जो की धर्मशाला से
कुछ ही दूरी पर है ! इस झील को भागसुनाथ झील भी कहते हैं !
Q - 4 कौन सी
झील तैरते हुए टापुओं के लिए प्रसिद्ध है और वह किस जिले में है ?
(a) रिवालसर, बिलासपुर (b) रिवालसर , ऊना
(c) रिवालसर, मंडी (d)
None
Ans :- (c) रिवालसर, मंडी
Exp. :- रिवालसर
झील मंडी जिले में है और यह मंडी से 25 Km की दूरी
पर है !
Q - 5 पब्बर
नदी किस झील से निकलती है ?
(a) भृगु झील (b) रिवालसर
(c) कलेसर झील (d) चन्द्रनाहन ताल
Ans :- (d) चन्द्रनाहन ताल
Exp. :- चन्द्रनाहन ताल , शिमला जिले में चांसल धार पर है ! इसकी ऊंचाई 4267 m है और यहीं से पब्बर
नदी
निकलती है ! आगे जाकर यह टोंस से मिलती है और टोंस नदी , यमुना नदी से मिलती
है !
No comments:
Post a Comment