Himachal GK --- HAS – Part 6
Q - 1 1st Nov. 1966 को पंजाब पुनर्गठन के बाद कितने जिले और जुड़ गए
तथा जिलो की कुल संख्या कितनी
हो गयी थी !
(a) 4 , 10
(b) 3 , 12
(c) 4 , 12
(d) 6 , 12
Ans :- (a) 4 , 10
Exp. :- चार जिलो के नाम हैं ( शिमला , कुल्लू , लाहौल - स्पीति और
काँगड़ा )
Q - 2 ऊना और हमीरपुर जिले
कब अस्तित्व में आये ?
(a) 2 oct
.1972 (b) 1 Sep.1972
(c) 1 oct .1973 (d) None
Ans :- (b) 1 Sep.1972
Exp. :- ऊना और हमीरपुर, काँगड़ा जिले को तोड़
कर बनाये गए ! यह 1st Sep . 1972 को बनाये गए !
Q - 3 इनमे से कौन सा जिला पुराने हिमाचल से सम्बन्ध
नहीं रखता ?
(a) चम्बा (b) मंडी
(c) शिमला (d) ऊना
Ans :- (d) ऊना
Exp. :- चम्बा , मंडी , शिमला , यह सभी पुराने
हिमाचल से सम्बन्ध रखते है ! पुराने हिमाचल से
सम्बन्ध रखने वाले
जिले है ! शिमला
, सिरमौर
, किन्नौर
, मंडी
, बिलासपुर
, चम्बा! नए
हिमाचल से सम्बन्ध रखने वाले जिले हैं !
ऊना
, हमीरपुर
, काँगड़ा
, कुल्लू
, लाहौल
– स्पीति
Q - 4 इनमे से कौन सा जिला न तो नए हिमाचल में है और न
ही पुराने हिमाचल में ?
(a) चम्बा (b) शिमला
(c) सोलन (d) ऊना
Ans :- (c) सोलन
Exp. :- सोलन जिला न तो नए हिमाचल में है और न ही
पुराने हिमाचल में 1 ऐसा इसीलिए है
क्यूंकि सोलन और
अर्की तहसील पुराने
हिमाचल से है और कंडाघाट , नालागढ़ , कसौली नए हिमाचल से है !
Q - 5 गडासरु झील किस जिले में हैं ?
(a) काँगड़ा (b) चम्बा
(c) शिमला (d) ऊना
Ans :- (b) चम्बा
No comments:
Post a Comment