Himachal G.K. ---HAS-----Part-14
Q:-1 'तेगपो' किस की सहायक नदी है ?
(a ) वास्पा (b ) स्पीति
(c) नोगली (d ) कोई नही
Ans :- (b ) स्पीति
Exp. = तेगपो स्पीति नदी की सहायक नदी है और स्पीति खुद सतलुज की सहायक नदी है और स्पीति नदी
आगे जाकर नामगिया में सतलुज के साथ मिलती है !
Q:-2 पहाड़ी रियासतों को मिलाकर एक पहाड़ी प्रान्त बनाने की मांग सत्यदेव बुशैहरी ने कब की थी ?
(a ) 17 Oct. 1946 (b ) 17 Nov. 1946
(c) 17 Nov. 1947 (d ) 17 Oct. 1947
Ans :- (b ) 17 Nov. 1946
Q:-3 नोगली खड्ड जो की सतलुज की सहायक नदी है , वह सतलुज से कहाँ पर मिलती है ?
(a ) रामपुर बुशैहर (b ) फिरनू
(c) तांदी (d ) कड़छम
Ans :- (a ) रामपुर बुशहर
Exp. = रामपुर बुशैहर में नोगली खड्ड सतलुज को मिलती है ! फिरनू मंडी जिले में एक गाँव है , इस जगह से
सतलुज मंडी में प्रवेश करती है ! तांदी वह जगह है जहाँ चन्द्र और भागा नदी मिलती है ! वास्पा नदी कड़छम
में सतलुज नदी से मिलती है !
Q:-4 चन्द्रभागा जो की दो नदियों के संगम से बनी है ( चन्द्रा और भगा ) को चम्बा में प्रवेश करने के बाद क्या कहा
जाता है ?
(a ) रावी (b ) व्यास
(c) चिनाब (d ) सतलुज
Ans :- (c) चिनाब
Exp. :- चिनाब , जो की चन्द्रभागा का ही नाम है ! जब चन्द्रभागा नदी चम्बा की पद्दर घाटी में प्रवेश करती है तो इसका
नाम चिनाब हो जाता है तथा यह चम्बा को संसारी नाला नामक स्थान पर छोड़ती है !
Q:-5 मिंजर मेला , जो की चम्बा का अंतर्राष्ट्रीय मेला है , इस मेले के शुरू होने पहले मिंजर कहाँ चढाई जाती है ?
(a ) हिडिम्बा मंदिर (b ) रघुनाथ मंदिर
(c) चामुण्डा मंदिर (d ) कोई नहीं
Ans :- (b ) रघुनाथ मंदिर
No comments:
Post a Comment