Himachal GK – HAS – Part 13
Q :1 पिन पारवती दर्रा
कितनी ऊंचाई
पर है
?
(a) 4804 m (b) 5600 m
(c) 4800 m (d)4808 m
Ans : (a) 4808 m
Q :2 सिखों के
दसवे गुरु
गोबिंद सिंह
जी को किस राजा ने भेंट में जगह दी, जिस पर गुरु जी ने किला
बना कर पावटा साहिब की स्थापना की
?
(a) राम प्रकाश (b) प्रकाश चंद
(c) मेदनी
प्रकाश (d) करम चंद
Ans : (c) मेदनी प्रकाश
Exp : गुरु गोबिंद सिंह जी को
यह जगह
मेदनी प्रकाश जी ने भेंट में दी थी ।
Q :3 बास्पा नदी
जो की बास्पा पहाड़ियों
से निकलती
है , वह
सतलुज से कहां मिलती
है ?
(a) कड़छम (b) नामगिया
(c)बिलासपुर (d) नेहला
Ans : (a) कड़छम
Q : 4 'सोहनी महिवाल ' चित्र किस मशहूर चित्रकार की
कृति है ?
(a) अमृता शेरगिल (b) सरदार
शोभा सिंह
(c) म.फ.हुसैन (d) कोई
नहीं
Ans : (b) सरदार शोभा
सिंह
Exp : यह रचना
शोभा सिंह
की है । शोभा जी
का जनम
पंजाब के
गुरदासपुर जिले मैं हुआ था
।
उनके नाम पर
काँगड़ा के
अंद्रेटा में
एक आर्ट
गैलरी भी
है ।
जिसका नाम
'सरदार शोभा
सिंह आर्ट
गैलरी ' है
।
Q : 5 ' राजनीति की शतरंज ' के लेखक कोन है ?
(a) प्रेम कुमार धूमल (b) J. P.नड्डा
(c) शांता कुमार (d) वीरभद्र सिंह
Ans : (c) शांता कुमार
Exp : शांता कुमार जी की लिखी हुई कुछ प्रसिद्ध पुस्तकें इस प्रकार है , 'धरती है बलिदान की ', पहाड़ बेगाने नहीं होंगे आदि । उनका जन्म 1934 में कांगड़ा जिले में हुआ था ।
No comments:
Post a Comment